नई दिल्ली: देश में कोरोना वायपस के प्रकोप के बीच हाथ के साथ नोटों को सेनेटाइज करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि नोट से होने वाले कोरोना के खतरे को कम करने के लिए नोटों की गड्डियों को विषणु मुक्त करना जरूरी है. क्या नोट से भी कोरोना होता है और अगर होता है तो इसके लिए क्या करना चाहिए? जानें इस रिपोर्ट में.
एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कोरोना नोट के जरिए भी लोगों को बीमार कर सकता है. पड़ताल में पता चला कि ये वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के झाबुआ है. जहां के कुछ दुकानदार खरीदारों से लिए नोटों को सेनेटाइज कर विषाणु मुक्त कर रहे थे.
क्या नोट से कोरोना होता है? ATM तक नोट किस प्रोसेस से होकर गुजरते हैं. क्या इन्हें ATM तक पहुंचने से पहले विषाणु मुक्त किया जाता है.
पड़ताल में सामने आया कि हाई सिक्योर्टी जोन में बनें नोटों के गोदाम में कर्मचारी कोरोना से एहतियात के तहत हाथ में ग्लब्स और मुंह में मास्क लगाकर नोटों को निकाल रहे थे. जिस गोदाम में नोटों की गिनती हो रही थी. उसे वक्त वक्त पर सेनेटाइज किया जा रहा था. जिस गाड़ी में नोटों को ले जाना था उसे भी सेनेटाइज किया गया. पड़ताल से साफ हो गया कि कर्मचारियों को लेकर एहतियात बरते जा रहे थे. जिन गाड़ियों में नोटों को ले जाया जाता है, उन्हें भी विषाणु मुक्त किया जा रहा था. पर जब एटीएम से निकल कर नोट आम आदमी के हाथों मे आता है तो वो क्या वो फिर संक्रमित हो सकता? इस विषय में करेंसी छापने वाला रिजर्व बैंक क्या कहता है?
16 मार्च को RBI ने एडवाइजरी जारी की थी जिसमें पैसों के लेनदेन के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट के तरीकों को इस्तेमाल करने को कहा गया था. पर नोट से संक्रमण फैलने पर कुछ नहीं कहा गया.
नोट से कोरोना हो सकता है क्या?
एम्स के डॉक्टर पुनीत मिश्रा ने बताया, ‘’करेंसी नोट से कोरोना के फैलने की संभावना है. अगर किसी इन्फेक्टेड व्यक्ति के हाथ मे नोट गया हो और आप उसे छूते हैं तो वायरस ट्रांसमिट होकर आपतक पहुंच जाएगा. प्लास्टिक बैग, सब्जियां, दरवाजे कहीं से भी वायरस ट्रांसमिट हो सकता है. देश के सबसे बड़े अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक नोट के जरिए भी कोरोना इंसान तक पहुंच सकता है और बीमार कर सकता है. यानी जिस वायरल वीडियो में दावा किया गया कि नोट के जरिए कोरोना होता है वो सच साबित होता है.
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: दुनियाभर में 14 लाख से ज्यादा मामले दर्ज, अब तक करीब 82000 लोगों की मौत