Coronavirus: कनाडा ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर लगे प्रतिबंध को 21 सितंबर तक बढ़ाया
कनाडा सरकार ने भारत से आने वाले यात्री उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को एक बार फिर बढ़ा दिया है. सरकार ने इस प्रतिबंध को 21 सितंबर तक के लिए कर दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना के मामलों को देखते हुए कनाडा सरकार ने भारत से आने वाले यात्री उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को एक बार फिर बढ़ा दिया है. सरकार ने इस प्रतिबंध को 21 सितंबर तक के लिए कर दिया है. फेडरल ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने बीते दिन इसकी जानकारी दी है.
बता दें, पहले ये प्रतिबंध 21 अगस्त तक के लिए था जिसे अब बढ़ाकर 21 सितंबर तक के लिए कर दिया है. दरअसल, कोरोना महामारी की दूसरी लहर और डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कनाडा सरकार ने पहली बार लगाए 22 अप्रैल के प्रतिबंध को पांचवी बार बढ़ाकर 21 सिंतबर तक कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह पर इस प्रतिबंध को बढ़ाया जा रहा है.
इसके अलावा कनाडा सरकार ने कहा कि इनडायरेक्ट रूट के जरिए भारत से कनाडा जाने वाले यात्रियों के लिए तीसरे देश के प्री डिपार्चर कोरोना टेस्ट संबंधित आवश्यकताओं को भी बढ़ाया गया है. यात्रियों को कोविड निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट की आवश्यकता होगी. वहीं, सरकार ने ये भी कहा कि अगर सितंबर महीने तक कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ तो वो 7 सितंबर से अपनी सीमाओं को पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.
बीते रविवार देश में दर्ज हुए 35 हजार से ज्यादा नए मामले
आपको बता दें, देश में बीते रविवार को कोरोना वायरस के 35 हजार 499 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 447 लोगों की मौत हो गई. देश में अब सक्रिए मामलों की संख्या चार लाख दो हजार 188 है. देश का रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.40 फीसदी हो गया है.
अब तक वैक्सीन की कितनी डोज़ लगीं?
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को शाम सात बजे तक देश में लोगों को कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ 68 लाख 10 हजार 492 टीके लग चुके हैं और इनमें से 55 लाख 91 हजार 657 खुराक एक दिन में दी गई है.
यह भी पढ़ें.
Covid Vaccine: कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य करने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब