नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4001 लोग कोरोना वायरस सें संक्रमित हुए हैं और 42 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब साढ़े आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, मृतकों की कुल संख्या 6604 हो गई है.


अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 3,96,371 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 3,56,459 मरीज ठीक हो चुके हैं.


इससे पहले दिल्ली में लगातार 5 दिन कोरोना के 5,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए. रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,664, शनिवार को 5,062, और शुक्रवार को 5,891 मामले आए थे. वह किसी एक दिन का सबसे उच्च स्तर था. गुरुवार को 5,739 और बुधवार को 5,673 मामले सामने आए थे.


बता दें कि आज ही केंद्र सरकार ने कहा है कि दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में हालिया बढ़ोतरी का कारण त्योहारी मौसम में लोगों की ज्यादा आवाजाही और कोविड व्यवहार से जुड़ी बुनियादी सावधानियों में लापरवाही बरतना है.


केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान खासतौर पर त्योहारी मौसम और तापमान में कमी आने के कारण बढते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई.


गृह मंत्रालय ने कहा कि अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता की स्थिति सहज है क्योंकि कोविड-19 समर्पित 15,789 बिस्तरों में से 57 प्रतिशत खाली हैं.


CM केजरीवाल बोले- नए औद्योगिक क्षेत्रों में किसी भी मैन्युफैक्चरिंग की अनुमति नहीं होगी