मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,436 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 80,229 पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से 139 और लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या 2,849 हो गई है.


शुक्रवार को 1475 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक कुल 35,156 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा कि राज्य में अब कुल 42,224 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक कुल 5,22,946 लोगों की जांच की जा चुकी है.


मुंबई के धारावी इलाके में आज 20 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए. क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1889 हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा 71 पर है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी है. बता दें कि पिछले चौबीस घंटे में देश में कोरोना के 9800 से ज्यादा मरीज बढ़े- 273 मौत- देश के कुल सवा दो लाख से ज्यादा मरीजों में 20 फीसदी महाराष्ट्र के हैं.


दिल्ली भी खतरनाक स्थिति में


देश की राजधानी दिल्ली खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है. दिल्ली में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. एक्टिव केस के मामले में दिल्ली महाराष्ट्र के बाद अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1350 नए मामले सामने आए हैं.


अभी क्या है दिल्ली की स्थिति?


ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 25 हजार के पार पहुंच चुकी है. इनमें से 9 हजार 989 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 14 हजार 456 लोग ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. दिल्ली में अबतक 650 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 44 लोगों की जान गई.