कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2682 नए मामले सामने आए, एक दिन में सर्वाधिक 116 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमित मामले 60 हजार के पा हो गए हैं. राज्य में कुल कोरोना केस 62,228 है. वहीं अब तक इस महामारी ने महाराष्ट्र में 2098 लोगों की जान ले ली है.
मुंबई: कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्राभावित राज्य महाराष्ट्र में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2682 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं 116 लोगों की मौत हो गई है. यह एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा है. वहीं कुल मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमित मामले 62 हजार के पार हो गए हैं. राज्य में कुल कोरोना केस 62,228 है. वहीं अब तक इस महामारी ने महाराष्ट्र में 2098 लोगों की जान ले ली है.
मुंबई शहर सर्वाधिक प्रभावित मुंबई महाराष्ट्र में सर्वाधिक केस वाल शहर है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1447 है. वहीं 38 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित मामले 36932 है और 1173 लोगों की मौत अबतक हो गई है.
धारावी में 41 कोरोना केस आए
आज मुंबई के धारावी इलाके में COVID-19 की वजह से कोई मौत नहीं हुई है. हालांकि 41 व्यक्तियों को आज पॉजिटिव पाया गया. कुल मामलों की संख्या 1715 हो गई है. मरने वालों का आकड़ा 61 पर है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी है.
भारत में भी अब 5-6 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि हमारा रिकवरी रेट काफी अच्छा है. भारत में अब तक 1,65,799 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 71,105 लोग ठीक भी हो चुके हैं. अब तक कोरोना ने देश में 4,706 लोगों की जान ली है.