India Coronavirus Cases: देश में कोरोना (Coronavirus) मामलों में बड़ी राहत देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में 7 हजार 231 नए मामले (New Cases) दर्ज हुए हैं. हालांकि, ये आंकड़ा कल दर्ज हुए नए मामलों के मुकाबले ज्यादा है. बीते दिन देश में 5 हजार 439 मामले दर्ज हुए थे.


इन दर्ज नए आंकड़ों के बाद अब देश में कुल संक्रमितों (Positive Cases) की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 29 लाख 258 हो गई है. वहीं, मृतकों के आंकड़े (Death Numbers) पर नजर डालें तो स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) के जारी आंकड़ों के मुताबिक 5 लाख 27 हजार 829 लोगों की मौत हो गई है.






तेजी से रिकवर हो रहे लोग


देश में अब एक्टिव मामले (Active Cases) 64 हजार 667 हो गए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) भी 2.05 प्रतिशत पर आ गया है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में 10 हजार 828 मरीज़ कोरोना की चपेट से बाहर आए है.


पिछले 24 घंटे में 22 लाख लोगों को लगी वैक्सीन


कोरोना के मामलों में गिरावट और तेजी से रिकवर होने के पीछे वैक्सीनेशन (Vccination) का बड़ा हाथ माना जा सकता है. देश में पिछले 24 घंटे में 22 लाख 50 हजार 854 लोगों को वैक्सीनेट (Vaccinate) किया गया है जिसके बाद अब कुल आंकड़ा 212 करोड़ 39 लाख 92 हजार 816 हो गया है.


यह भी पढ़ें.


AAP के 'ऑपरेशन लोटस' के आरोप पर जांच की मांग, दिल्ली के सात सांसदों ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी


Congress: गुलाम नबी आजाद से मिले कांग्रेस के G-23 ग्रुप के नेता, जानें किन-किन मुद्दों पर हुई बात