नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में तेजी जारी है. पिछले 24 घंटों में 1 लाख 15 हज़ार 736 नए मामले सामने आए हैं और 630 लोगों की संक्रमण के चलते जान जा चुकी है. भारत में हालात हर दिन गंभीर होते जा रहे हैं, खासकर कुछ राज्यों में जहां हर दिन कोरोना के नए मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों में 81 फीसदी और 24 घंटों में कोरोना से हुई मौतों में से 84 फीसदी आठ राज्यों में है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 12 ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और संक्रमण से लोगों की जान जा रही है. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल. इन राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले सामने आ रहे हैं और वो पहले से ज्यादा.
देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 1 लाख 15 हज़ार 736 नए मामलों में से 81 फीसदी सिर्फ आठ राज्यों में रिपोर्ट हुए हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले पिछले 24 घंटो में रिपोर्ट हुए हैं. महाराष्ट्र में 55,469 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 9,921, कर्नाटक में 6,150, उत्तर प्रदेश में 5,895, दिल्ली में 5,100, मध्य प्रदेश में 3,722, तमिलनाडु में 3,645 और केरल में 3,502 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं.
इसी तरह पिछले 24 घंटो में हुई कोरोना संक्रमण से मौतों में से 84% मौतें आठ राज्यों में रिपोर्ट हुई हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 297, पंजाब में 61, छत्तीसगढ़ में 53, कर्नाटक में 39, उत्तर प्रदेश में 30, मध्य प्रदेश में 18, दिल्ली में 17 और गुजरात मे 17 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से हुई है.
सबसे ज्यादा हालात खराब महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और पंजाब में है, जहां हर दिन नए मामले पिछले दिन से ज्यादा रिपोर्ट हो रहे हैं वहीं, संक्रमण से मौत के मामले में भी ये राज्य आगे हैं. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने 11 राज्य जहां कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसमें रोकथाम और टीकाकरण पर चर्चा हुई थी. इससे पहले भी कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव इन राज्यों के मुख्य सचिव और अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं.
एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो वहीं टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है. भारत में अब तक 89 लाख 63 हज़ार 724 हेल्थकेयर और 97 लाख 36 हज़ार 629 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है. वहीं 53 लाख 94 हज़ार 913 हेल्थकेयर और 43 लाख 12 हज़ार 826 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 3 करोड़ 53 लाख 75 हज़ार 953 लोगों को पहली डोज और 10 लाख 787 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 45 से 59 साल उम्र के 2 करोड़ 18 लाख 60 हज़ार 709 लोगों को पहली डोज और 4 लाख 31 हज़ार 933 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.