Coronavirus Cases: कोरोना मामलों में लगातार आ रही गिरावट से राहत, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 9 हजार 531 नए मामले
India Coronavirus Cases: देश में पिछले 24 घंटे में कोराना के 9 हजार 531 नए मामले दर्ज हुए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 44348960 हो गई है.
India Coronavirus Cases: देश में कोरोना (Corona) मामलों में दिन पर दिन गिरावट देखने को मिल रही है. इन गिरती संख्या से देश राहत की सांस ले रहा है. हालांकि, खतरा अब भी टला नहीं है. देश में पिछले 24 घंटे में 9 हजार 531 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, नए आंकड़े के बाद देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 48 हजार 960 हो गई है. देश में मृतकों का कुल आंकड़ा भी बढ़कर 5 लाख 27 हजार 368 हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 97 हजार 648 हो गई है. वहीं, कोरोना मामलों में रिकवरी के आंकड़ों को देखा जाए तो ये संख्या अब 4 करोड़ 37 लाख, 23 हजार 944 तक आ गई है.
India reports 9,531 new COVID19 cases today, the active caseload currently stands at 97,648 pic.twitter.com/IBpgk0G71I
— ANI (@ANI) August 22, 2022
तेजी से बढ़ता रिकवरी रेट भी कोरोना से बनी चिंता को घटाने में मदद कर रहा है. लोग कोरोना के संक्रमित तो हो रहे हैं लेकिन गंभीर स्थिति कम ही मरीज़ों में पैदा हो रही है. अधिकतर मरीज़ एक हफ्ते के अंदर कोरोना से रिकवर हो रहे हैं. वहीं, वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में तेजी से ये आकंड़ा बड़ते दिखा है. पिछले 24 घंटे में 35 लाख 33 हजार 466 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है वहीं वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 210 करोड़ 02 लाख, 40 हजार 361 हो गया है.
यह भी पढ़ें.
Goa Bar Row: गोवा बार केस को लेकर कल होगी सुनवाई, स्मृति ईरानी की बेटी पर कांग्रेस ने लगाया था आरोप