नई दिल्ली: देश में कोरोना से जुड़ी एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. लगातार सात हफ्तों की गिरावट के बाद देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. नवंबर के पहले हफ्ते में तीन लाख पच्चीस हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.


उससे पहले के हफ्ते में कोरोना के कुल तीन लाख उन्नीस हजार केस सामने आए थे. कोरोना से मौत के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले हफ्ते चार हजार चौदह लोगों की मौत हुई थी. जबकि उससे पहले के हफ्ते में तीन हजार पांच सौ छियासी लोगों की मौत हुई थी.


अभी क्या कहता है कोरोना नेशनल मीटर?

पिछले 24 घंटे में 45,903 नए केस सामने आए हैं. वहीं 490 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 85 लाख 53 हजार हो गए हैं, वहीं अब तक एक लाख 26 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर पांच लाख 11 हजार पर आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 2992 की गिरावट आई है.

अच्छी खबर ये है कि अब तक कुल 79 लाख 17 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 48,405 मरीज कोरोना से ठीक हुए. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.48 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 92.49 फीसदी है. 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मृत्य दर एक फीसदी से भी कम है.


कोरोना की राजधानी भी बन रही है दिल्ली

दिल्ली इन दिनों वाकई कोरोना कैपिटल बन गई है. रोज कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले कुछ दिनों की बात करें तो मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. दिल्ली में कोरोना के नए मामले रोज पुराने रिकॉर्ड को ध्यस्त कर रहे हैं. 4 नंवबर को मुख्यमंत्री अरंविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर तक बता दिया.


- 5 नवंबर 6769 कोरोना मरीज

- 6 नवंबर 7178 कोरोना मरीज

- 7 नवंबर 6953 कोरोना मरीज

-8 नवंबर 7745 कोरोना मरीज


दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की तादाद  4 लाख 38 हजार से ज्यादा हो चुकी है वहीं अबतक करीब सात हजार लोग जान गंवा चुके हैं. देश में धनतेरस, दीपावली औऱ छठ पूजा के चलते भीड़ बढ़ने के साथ-साथ कोरोना फैलने की आशंका भी बढ़ने लगी है. ऐसे में नियमों का पालन करना- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही बचाव का एकमात्र तरीका है.