देश में इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है. हालांकि, अब संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले हफ्ते नए मामलों में मात्र एक फीसदी की कमी दर्ज की गई है, जबकि मौतें 16 फीसदी घटी हैं. वहीं, दुनिया में कोरोना के नए मामले तीन फीसदी और मौतें चार फीसदी तक बढ़ी हैं.
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 2 लाख 66 हजार 216 मामले सामने आए हैं, जबकि उससे पहले के सात दिनों में 2 लाख 69 हजार 039 मामले सामने आए थे. ऐसे मामलों में यह कमी एक फीसदी है. इसी तरह बीते हफ्ते 3 हजार 436 मौतें हुईं, जबकि उसके पहले के सात दिनों में 4 हजार 90 मौतें हुई थीं. मौतों के मामले में यह कमी 16 फीसदी है.
देश में चार लाख से ज्यादा एक्टिव केस
देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा बनी हुई है. कुल 4 लाख 8 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक तीन करोड़ 13 लाख 32 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 5 लाख 3 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
ये भी पढ़ें :-