भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 16,738 नए मामले सामने आये है.  जिसमें से 89.57% नए मामले सात राज्यों में सामने आए है. ये राज्य महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ हैं.


महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले


बता दें कि सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में 8,807 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है. इसके बाद केरल में 4,106 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसी तरह पंजाब में 558, तमिलनाडु में 463, गुजरात में 380, मध्य प्रदेश में 344 और कर्नाटक में 334 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं.


हाई लेवल मल्टी डिसिप्लिनरी टीमों को राज्यों में भेजा गया


वहीं केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के बाद केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और जम्मू और कश्मीर में हाई लेवल मल्टी डिसिप्लिनरी टीमों को इन राज्यों में भेजा है जो बढ़ते हुए मामलों के कारणों का पता लगाने के साथ राज्य सरकार के साथ इसकी रोकथाम की रणनीति तैयार करने में मदद करेंगी.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल्य ने राज्यों को दिए कई निर्देश


वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को चिट्ठी लिखकर टेस्टिंग और ट्रेसिंग तेज़ करने और ट्रीटमेंट जल्द करने की सलाह दी है. वहीं किसी भी लक्षण वाले व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो भी उसे RTPCR कराने की सलाह दी गई है.


1 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई


बता दें कि भारत मे 16 जनवरी से कोरोना की दो वैक्सीन का टीकाकरण चल रहा है. अब हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण का काम चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक  अब तक कुल 1करोड़ 26 लाख 71 हज़ार 163 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई है जिसमे दूसरी डोज़ भी शामिल है. अब तक कुल 65,47,831 हेल्थ केयर वर्करों को पहली डोज़ दी गई है जबकि 16,16,348 हेल्थ केयर वर्करों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है. वहीं 45,06,984 फ्रंटलाइन वर्करो को पहली डोज़ दी जा चुकी है.


भारत में कोरोना संक्रमण के 1लाख 51 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं


वहीं कोरोना संक्रमण की बात करे तो भारत में अब तक कुल 1,10,46,914 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है. जिसमे से 1,07,38,501 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है, वहीं इस संक्रमण से अब तक 1,56,705 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल भारत मे 1,51,708 एक्टिव पेशेंट है यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है, ये कुल संक्रमित का 1.37% है. भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.21% है जबकि मृत्यु दर 1.42% है.


ये भी पढ़ें


LPG Price Hike: महंगाई का एक और झटका, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में इस महीने तीसरी बार हुआ इजाफा


सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइन्स जारी, सरकार ने कहा- आपत्तिजनक सामग्री और हिंसा मंजूर नहीं