मुंबई: कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. लगातार वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज राज्य में फिर 2000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं एक दिन में सर्वाधिक 97 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.
आज आए 2091 नए मामले
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 2091 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या हुई 54758 हो गई है. वहीं राज्य में आज एक दिन में सबसे ज़्यादा 97 लोगों की मृत्यु हुई. आज 1168 मरीज़ ठीक हुए जिसके बाद ठीक हुए मरीज़ों की कुल संख्या हुई 16954 हो गया है.
मुंबई 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 1002 नए मामले
महाराष्ट्र में मुंबई सर्वाधिक प्रबावित जिला है. आज मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मरीजों की 1002 नए मामले सामने आए. वहीं आज मुंबई में 39 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित मामले अब 32974 हो गई है. कुल मौत का आंकड़ा मुंबई में 1065 है.
कोरोना हॉटस्पॉट बना धारावी
बता दें कि धारावी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. धारावी इलाके में आज 38 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. अब इस इलाके में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1621 हो गई है. वहीं अब तक धारावी में कोरोना संक्रमण की वजह से 60 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दी है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 55 हजार के करीब, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 97 की मौत, 2091 नए मामले
एबीपी न्यूज़
Updated at:
26 May 2020 09:15 PM (IST)
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 2091 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या हुई 54758 हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -