India Coronavirus Cases: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,664 नए मामले सामने आए जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,34,188 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 46,848 से बढ़कर 47,922 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 35 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 5,28,337 हो गई. इनमें संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद केरल में दर्ज किए गए 21 मामले भी शामिल हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,074 की वृद्धि दर्ज की गई.


तेजी से बड़ा था आंकड़ा


गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.




जनवरी महीने में 4 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा


देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.


यह भी पढ़ें.


Kerala: केरल के राज्यपाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात, राज्य सरकार से चल रही तनातनी


KCR Vs Amit Shah: 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' के जश्न को लेकर शाह और केसीआर के बीच जुबानी जंग | 10 बड़ी बातें