अमरावती: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 1,016 पर पहुंच गई. राज्य में दो और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 31 हो गई है.
कोविड-19 के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 26 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कर्नूल और गुंटूर जिलों के बाद अब कृष्णा में कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहां पिछले 24 घंटों में 25 नए मामले सामने आए.
कर्नूल में भी संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहां 14 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 275 पर पहुंच गई. आंकड़ों के मुताबिक दो जिलों में कोविड-19 से एक-एक और व्यक्ति की मौत हुई है. उत्तर तटीय जिले श्रीकाकुलम में पहली बार शनिवार को तीन मामलों की पुष्टि हुई. ये तीनों तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों से जुड़े हैं.
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हजार से ज्यादा हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 24 हजार 506 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
वहीं, 775 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 5063 लोग ठीक भी हुए हैं. मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में 57 लोगों की मौत हुई है और 1429 नए केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें-
जय कोठारी ने ली CVC के रूप में शपथ, जानें इस पद और कोठारी के बारे में सबकुछ
महाराष्ट्र: पति की हुई थी कोरोना से मौत, पत्नी मात देकर घर पहुंची
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 1000 के पार, 61 नए मामले सामने आए
एजेंसी
Updated at:
25 Apr 2020 02:22 PM (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है.
कोरोना वायरस के 61 नए केस सामने आए हैं.
(फाइल फोटो)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -