नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर चालीस हजार के पार हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब कुल 40263 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें 28070 एक्टिव केस हैं. वहीं 10886 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से अब तक 1306 लोगों की मौत हो गई है.


देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 2487 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 83 लोगों की मौत हो गई है.


किस राज्य में कितने केस?


देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक 12296 केस सामने आ चुके हैं और 521 लोगों की मौत हो चुकी है. आंध्र प्रदेश में 1583, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 43, बिहार में 482, चंडीगढ़ में 94, छत्तीसगढ़ में 43, दिल्ली में 4142 और गोवा में सात मामले आए. हालांकि, अब गोवा के सभी मरीज ठीक हो गए हैं.


इसके अलावा गुजरात में 5055, हरियाणा में 394, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 666, झारखंड में 115, कर्नाटक में 606, केरल में 500, लद्दाख में 40, मध्य प्रदेश में 2846, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 160, पुडुचेरी में 8, पंजाब में 772, राजस्थान में 2772, तमिलनाडु में 2757, तेलंगाना में 1063, त्रिपुरा में 4, उत्तराखंड में 59, उत्तर प्रदेश में 2626 और पश्चमि बंगाल में 922 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.