नई दिल्ली: कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर देश भयंकर स्थिति में पहुंच गया है. देश में अब ये वायरस किसी और देश के मुकाबले बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. आज देश में संक्रमण के मामले पचास लाख के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में 90,123 नए मामले सामने आए और 1290 लोगों की जान चली गई. बड़ी बात यह है कि केवल 11 दिन के अंदर मामले 40 लाख से बढ़कर 50 लाख के पार चले गए हैं. जानिए भारत की तुलना में अमेरिका और ब्राजील की वर्तमान स्थिति क्या है और बीते 11 दिनों में इन दोनों देशों में कितने मामले सामने आए हैं.
सबसे पहले बात भारत की-
देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 50 लाख 20 हजार हो गई है. इनमें से 82,066 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 95 हजार है और 39 लाख 42 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के मामले 21 दिन में 10 से 20 लाख के पार पहुंचे थे. इसके बाद 16 दिन में 30 लाख और 13 दिन में 40 लाख के आंकड़े को पार किया था. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.
अब बात अमेरिका की-
दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी कोरोना वायरस के आगे घुटने टेक चुका है. अमेरिका में संक्रमण के कुल मामले 67 लाख 87 हजार हैं, इसमें से 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 40 लाख 67 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, 25 लाख 19 हजार एक्टिव केस हैं.
बता दें कि अमेरिका में 40 लाख से 50 लाख केस 16 दिन में हुए हुए थे. वहीं 50 लाख से 60 लाख और 30 लाख से 40 लाख केसहोने में भी इतने ही दिन का समय लगा था. जबकि 20 लाख से 30 लाख केस 27 दिनों में और 10 से 20 लाख केस 43 दिन में हुए.
अब बात ब्राजील की-
ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 43 लाख हो गई, यहां एक लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृत्युदर सबसे ज्यादा ब्राजील में है. ब्राजील में 30 लाख से 40 लाख केस 25 दिन में हुए. जबकि 20 लाख से 30 लाख केस होने में 23 दिन का समय लगा. वहीं, 10 से 20 लाख केस 27 दिन में हुए थे.
यह भी पढें-
China Spying On India: जानिए PMO और राज्यों के किस-किस अधिकारी की जासूसी कर रहा चीन