Coronavirus Cases: कोरोना मामलों में आयी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 4369 नए मामले दर्ज, घटकर इतने रह गए एक्टिव मामले
Coronavirus Cases: देश में तेजी से कोरोना की संख्या में गिरावट दिख रही है. पिछले 24 घंटे में 4 हजार 369 नए मामले सामने आए है.
![Coronavirus Cases: कोरोना मामलों में आयी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 4369 नए मामले दर्ज, घटकर इतने रह गए एक्टिव मामले Coronavirus Cases Decline in corona cases 4369 new cases registered in last 24 hours so many active cases Coronavirus Cases: कोरोना मामलों में आयी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 4369 नए मामले दर्ज, घटकर इतने रह गए एक्टिव मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/0eca2d2de5fa24cdd8e38655f818055d1660712607641268_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Coronavirus Cases: आज कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर बड़ी राहत की खबर है. देश में दर्ज हो रहे नए मामलों की संख्या 5 हजार से नीचे आ गई. पिछले 24 घंटे में 4 हजार 369 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 45 लाख 4 हजार 949 हो गई है. स्वास्थय मंत्रालय (Ministry Of Health) के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 46 हजार 347 है.
मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 50 हजार 468 टेस्ट हुए. वहीं, कोरोना से मरने वालों के कुल मौत के आंकड़ों (Death Numbers) को देखें तो ये संख्या 5 लाख 28 हजार 185 हो गई है. वहीं, देश में दर्ज हुए कुल आंकड़ों में से 4 करोड़ 39 लाख 30 हजार 417 लोग इस वायरस से ठीक (Recovered) हो चुके हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 4,369 नए मामले सामने आए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
कुल मामले: 4,45,04,949
सक्रिय मामले: 46,347
कुल रिकवरी: 4,39,30,417
कुल मृत्यु: 5,28,185
कुल वैक्सीनेशन: 2,15,47,80,693 pic.twitter.com/ITA324WUmN
तेजी से चल रहा है वैक्सीनेशन अभियान
इसके अलावा, देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान अब भी तेजी से चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 21 लाख 67 हजार 644 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है जिसके बाद अब देशभर में 215 करोड़ 47 लाख 80 हजार 693 लोगों को डोज दी जा चुकी है.
यह भी पढे़ं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)