India Coronavirus Cases: आज कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर बड़ी राहत की खबर है. देश में दर्ज हो रहे नए मामलों की संख्या 5 हजार से नीचे आ गई. पिछले 24 घंटे में 4 हजार 369 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 45 लाख 4 हजार 949 हो गई है. स्वास्थय मंत्रालय (Ministry Of Health) के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 46 हजार 347 है. 


मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 50 हजार 468 टेस्ट हुए. वहीं, कोरोना से मरने वालों के कुल मौत के आंकड़ों (Death Numbers) को देखें तो ये संख्या 5 लाख 28 हजार 185 हो गई है. वहीं, देश में दर्ज हुए कुल आंकड़ों में से 4 करोड़ 39 लाख 30 हजार 417 लोग इस वायरस से ठीक (Recovered) हो चुके हैं. 






तेजी से चल रहा है वैक्सीनेशन अभियान


इसके अलावा, देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान अब भी तेजी से चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 21 लाख 67 हजार 644 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है जिसके बाद अब देशभर में 215 करोड़ 47 लाख 80 हजार 693 लोगों को डोज दी जा चुकी है. 


यह भी पढे़ं. 


Weather Update: सावधान! इन 6 राज्यों पर अगले 3 दिन गिर सकती है 'आफत' की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


Supreme Court: गरीब सवर्णों के आर‍क्षण से जुड़े तीन पहलूओं पर जल्द आ सकता है फैसला, सुप्रीम कोर्ट में आज से विस्तृत सुनवाई