देश में कोरोना मामलों में राहत, पिछले 24 घंटे में करीब 11 हजार मामले दर्ज, कम हुआ पॉजिटिविटी रेट
Coronavirus Cases: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,539 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान 34 लोगों ने अपनी जान गवां दी.
India Coronavirus Cases: भारत में रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के 11,539 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,43,39,429 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,01,166 से घटकर 99,879 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 34 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,332 हो गई है.
वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.59 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 3.75 फीसदी और साप्ताहिक दर 3.88 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,37,12,218 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 209.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
तेजी से बढ़ा कोरोना का आंकड़ा
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
11,539 new COVID19 cases in India today; Active caseload at 99,879 pic.twitter.com/wwoYmkSAUc
— ANI (@ANI) August 21, 2022
दिल्ली में 9 की मौत दर्ज
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में जिन 25 और लोगों ने कोरोना वायरस के कारण जान गंवाई है, उनमें से नौ की मौत दिल्ली में, चार की कर्नाटक, तीन-तीन की राजस्थान और गुजरात तथा दो-दो लोगों की मौत छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मेघालय, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हुई है.
यह भी पढ़ें.
Russia: पुतिन के बेहद करीबी अलेक्जेंडर दुगिन की हत्या की कोशिश, कार धमाके में बेटी की मौत