श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 608 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 15,258 तक पहुंच गई. वहीं संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 263 हो गई.


कश्मीर घाटी में मौतों की संख्या अधिक


जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के अनुसार, ‘‘जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से पीड़ित नौ लोगों की मौत हो गई हैं. सभी नौ मौतें कश्मीर घाटी में हुईं.’’ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से अब तक 263 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 243 मौतें घाटी क्षेत्र में और 20 मौतें जम्मू क्षेत्र में हुईं.


6540 एक्टिव केस


अधिकारियों ने बताया कि अब केंद्र शासित प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 6540 है, जबकि 8455 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं.


नियमों के उल्लंघन पर 333 लोगों पर लगा जुर्माना


इस बीच केंद्र शासित प्रदेश के उधमपुर जिले में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के उल्लंघन को लेकर 333 लोगों पर जुर्माना लगाया गया.


यह भी पढ़ें-


इंटरनेशनल पैसेंजर के लिए जरूरी होगा 7 दिनों का इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की गाइडलाइंस


संयुक्त नौसैनिक अभ्यास के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा- भारत-चीन सीमा तनाव पर है अमेरिका की बराबर नजर