ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या पिछले एक पखवाड़े में लगभग दोगुनी हो गई है. जिले में एक मई से अब तक संक्रमण के मामलों में बेहद वृद्धि हुई है. अधिकारियों की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई.


एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार ठाणे जिले में एक मई तक कोरोना वायरस संक्रमण के केवल 1,011 मामले थे जिनकी संख्या मंगलवार की रात तक बढ़कर 33,324 हो गई. बुलेटिन के अनुसार पिछले 15 दिन में ही जिले में संक्रमण के मामले 17,008 से बढ़कर 33,324 हो गए.


ठाणे, मीरा भायंदर और कल्याण डोम्बिवली में अगले दस दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया


जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक मई से अब तक कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 1,064 हो गई है. इस बीच संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए ठाणे, मीरा भायंदर और कल्याण डोम्बिवली के निकाय प्रशासन ने अगले दस दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है. आदेश में कहा गया कि भिवंडी और नवी मुंबई की महानगर पालिकाओं ने कुछ निषिद्ध क्षेत्रों में ही लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है.


मुबंई में लागू हुई धारा 144


आपको बता दें, कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुंबई में घारा 144 लागू कर दिया गया है. एएनआई ने मुताबिक मुंबई में पुलिस आयुक्त प्रणय अशोक ने धारा 144 लगाई है. लगाई गई धारा 144 के मद्देनजर धार्मिक स्थलों सहित कुछ सार्वजनिक स्थानों पर एक या एक से अधिक व्यक्तियों की मौजूदगी या आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.


बता दें कि महाराष्ट्र सरकार पहले ही लॉकडाउन की मियाद बढ़ा चुकी है. अब महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 जुलाई तक लागू है.


यह भी पढ़ें.


पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी सोशल मीडिया Weibo से हटाया अपना अकाउंट


LAC पर जारी तनाव के बीच शुक्रवार को लद्दाख जा सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हालात का जायजा लेंगे