नई दिल्लीः गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय पुलिस बलों में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 421 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,000 के पार चला गया. मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों से ये जानकारी मिली है. इनमें से 5 हजार से ज्यादा जवान अब संक्रमण मुक्त हो चुके हैं
BSF, CRPF समेत 7 बलों में आए मामले
गृह मंत्रालय के मुताबिक, ये मामले सात बलों में सामने आए हैं, जिनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) शामिल हैं.
पीटीआई-भाषा को प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इन बलों में अब तक संक्रमण के 10,259 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4,687 कर्मियों का इलाज जारी है जबकि बाकी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. इन बलों में अब तक 44 कर्मियों की इस घातक वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है.
CRPF में सबसे ज्यादा केस
आंकड़ों के मुताबिक, सीआरपीएफ में संक्रमण के सबसे अधिक 3,341 मामले हैं, जिसके बाद बीएसएफ में 3,164, सीआईएसएफ में 1,639, आईटीबीपी में 1,132, एसएसबी में 507, एनडीआरएफ में 393 और एनएसजी में 92 मामले सामने आए हैं.
इसके मुताबिक, शनिवार को सामने आए 421 नए मामलों में से बीएसफ में 141, सीआरपीएफ में 100, आईटीबीपी में 84, सीआईएसएफ में 68, एसएसबी में 23, एनडीआरएफ में चार, एनएसजी में एक नया मामला सामने आया.
ये भी पढ़ें
दिल्लीः कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी, सीएम केजरीवाल ने कहा- हालात बेहतर, लेकिन संतुष्ट होने का वक्त नहीं
केरलः कोरोना के इलाज के लिए राज्य सरकार ने तय की दरें, टेस्टिंग की कीमत पर भी लिया फैसला