Coronavirus: कोरोना वायरस जिस तेजी से देशभर में फैल रहा है उसी तेजी से फ्रंटलाइन वॉरियर के तौर पर काम करने वाले जवान भी इसका शिकार हो रहे हैं. सरहद पर देश की रक्षा करने वाले जवान से लेकर दिल्ली पुलिस के जवान इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस, बीएसएफ, सीएपीएफ, एसपीआरएफ, आईटीबीपी के 1100 से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित हैं.

किस फोर्स में कितने जवान संक्रमित

  • दिल्ली पुलिस के 75 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव हैं. इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने कोरोना की चपेट में आए अपने एक सिपाही को खो दिया है. अमित नाम का यह सिपाही भारत नगर थाने में पोस्टिड था.

  • CISF के 35 जवानों समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के 526 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीआईएसएफ के 35 कर्मियों में से 15 मुंबई में, 14 दिल्ली में, चार कोलकाता में और दो ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कोरोना वायरस के 30 नए मामलों के साथ संक्रमित जवानों की कुल संख्या बढ़कर 223 हो गई है. यह आंकड़ा सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में सबसे ज्यादा है. कुल मिलाककर अर्धसैनिक बल के 508 जवान कोरोना संक्रमित हैं.

  • CRPF की बटालियन में अबतक 135 जवान संक्रमित पाए जा चुके हैं. सीआरपीएफ की पूर्वी दिल्ली स्थित मयूर विहार की 31वीं बटालियन के सब-इंस्पेक्टर, मोहम्मद इकराम हुसैन की कुछ दिन पहले ही कोरोना से जंग लड़ते हुए सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कुल 88 जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और करीब 150 जवान क्वॉरंटीन में हैं. विदेश से आने वाले लोगों के लिए सबसे पहले आईटीबीपी ने ही क्वॉरंटीन सेंटर की शुरुआत की थी.

  • SPRF ग्रुप 7 के 15 और एसपीआरएफ जवानों ने पुणे के दौंड में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एसपीआरएफ ग्रुप 7 में अबतक कुल 27 मामले हैं और 160 अन्य जवानों को क्वॉरंटीन के तहत रखा गया है. वे सभी मुंबई में कोरोना ड्यूटी पर तैनात थे.


ये भी पढ़ें-

Xiaomi चीन के बाद पूरी दुनिया में लॉन्च करेगी MIUI 12, इस वर्जन में होंगे ये दमदार फीचर्स
मालदीव में फंसे भारतीयों को लेकर नौसेना का युद्धपोत रवाना