India Corona Cases Update: पिछले 24 घंटे में तीन लाख 66 हजार नए मामले, 3754 लोगों की मौत
Coronavirus Cases in India Today: भारत में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तो वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है.
India Corona Case Updates: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भारत में तबाही मचा रही है. इस संक्रमण से पीड़ित मरीजों की की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. रविवार के मुकाबले आज मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी देखने को मिली है. पिछले चार दिनों से मरीजों की संख्या चार लाख के पार जा रही थी लेकिन आज थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 3 लाख 66 हजार 161 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 3754 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 3 लाख 53 हजार 818 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है.
कुल कोरोना मामले- 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 575
कुल डिस्चार्ज- 1 करोड 86 लाख 71 हजार 222
कुल मौत- 2 लाख 46 हजार 116
एक्टिव केस- 37 लाख 45 हजार 732
कुल टीकाकरण- 17 करोड़ 01 लाख 76 हजार 603 लोगों को वैक्सीन दी गई
रविवार का आंकड़ा
इससे पहले शनिवार को 4 लाख 3 हजार 738 नए केस सामने आए थे. वहीं शुक्रवार को 4 लाख 1 हजार 78 नए केस आए थे. अभी तक देशभर में कुल 17 करोड 1 लाख 76 हजार 603 टीका लग चुका है.
ओडिशा में एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा में पिछले 24 घंटो में 10 हजार 31 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 94 हजार 760 हो गया है.
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए कई राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा की है. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस वायरस को काबू किया जाए. इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.
वैक्सीन पर टैक्स को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा- GST हटाने से बढ़ जाएंगे दाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

