Covid-19 in India: दुनियाभर में कोरोना से जंग अभी जारी है. इस बीच भारत में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज एक बार फिर से कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 20,528 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से संक्रित 49 और मरीजों की जान चली गई है. इससे पहले शनिवार को देशभर में कोरोना के 20,044 नए मामले सामने आए थे.


देशभर में एक्टिव मामलों (Covid Active Cases) की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 449 पहुंच गई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 199.98 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.


कोरोना में मामलों में फिर उछाल


कोरोना के मामलों में आज फिर से उछाल देखने को मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 20 हजार 528 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ-साथ 49 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से फिर जान गंवाई है. देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 709 तक पहुंच गई है. 


लगातार चौथे दिन 20 हजार से अधिक मामले


17 जुलाई को ये लगातार चौथा दिन है जब कोरोना के मामले 20 हजार से अधिक आए हैं. यह आंकड़ा काफी डराने वाला है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. इससे पहले शनिवार को देशभर में कोरोना के 20,044 नए मामले सामने आए थे, जबकि इस अवधि के दौरान 56 मरीजों की मौत हो गई थी. शुक्रवार यानी 15 जुलाई को देशभर में कोरोना के 20,038 मामले सामने आए थे. 14 जुलाई को कुल 20,139 नए केस दर्ज किए गए थे.


अब तक कितने लोगों को वैक्सीन की खुराक?


17 जुलाई को कोविड डेली पॉजिटिविटी रेट 4.80 फीसदी दर्ज की गई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कोविड-19 (COVID-19) के लिए 16 जुलाई तक 86 करोड़ 94 लाख 25 हजार 632 नमूनों का परीक्षण किया गया है, इनमें से 3 लाख 92 हजार 569 नमूनों की जांच शनिवार को की गई थी. शनिवार तक देश भर में कोविड वैक्सीन की कुल 199.97 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. इनमें शनिवार तक 5.48 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक (Precaution Dose) शामिल हैं. इसके अलावा 3.79 करोड़ से अधिक 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें:


असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में गैंडे ने किया बच्ची पर हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज


Maharashtra Corona: महाराष्ट्र में आए 2371 नए कोरोना केस, पुणे में नए वेरिएंट के मिले 8 मरीज