Covid-19 Sub Variant JN.1: भारत में कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इसके साथ-साथ कोविड के सब- वेरिएंट JN.1 के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच सोमवार (1 जनवरी) को जेएन.1 के मामलों की कुल संख्या 196 पहुंच गई है. INSACOG के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 सब-वेरिएंट JN.1 के कुल 196 मामलों का पता चला है.
INSACOG के मुताबिक ओडिशा में भी नए वेरिएंट का पता चला है. इसके साथ ओडिशा भी अब उन राज्यों में शामिल हो गया, जहां जेएन.1 के केस पाए गए हैं. अब तक देश के दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने वायरस के JN.1 सब-वेरिएंट का पता लगाया है.
केरल में मिले सबसे ज्यादा केस
भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार अब तक जेएन.1 के सबसे ज्यादा 83 केस केरल से आए सामने आए हैं. इसके बाद गोवा में 51, गुजरात में 34, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 2 और ओडिशा और दिल्ली में एक-एक केस सामने आया है.
INSACOG के डेटा के मुताबिक दिसंबर में देशभर में दर्ज किए गए कुल कोविड मामलों में से 179 केस में JN.1 वेरिएंट पाया गया था, जबकि नवंबर में इसके 17 मामले सामने आए थे.
कोविड -19 के 636 नए मामले दर्ज
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड -19 के 636 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,394 हो गई है. कोविड के कारण अब तक तीन लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में दो लोग केरल के थे, जबकि एक तमिलनाडु का था.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले साल 5 दिसंबर तक कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन JN.1 वेरिएंट के कारण वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है.
देश में जनवरी 2020 में कोविड-19 फैलने के बाद से अब तक 4.50 करोड़ (4,50,13,908) मामले सामने आ चुके हैं. लगभग चार साल में वायरस के कारण देश भर में 5.3 लाख से अधिक मौतें हुईं हैं.
यह भी पढ़ें- Japan Earthquake: जापान में भूकंप के तेज झटकों के बाद भारतीय दूतावास का अलर्ट, जारी किए नंबर