Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटे में तीन लाख 68 हजार नए मामले, 3417 लोगों की मौत
Coronavirus Cases in India Today: भारत में कोरोना संक्रमण का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन रोगियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने मिल रही है वहीं मरने वालों की भी संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है.

कुल कोरोना मामले- 1 करोड़ 99 लाख, 25 हजार 604
कुल डिस्चार्ज- 1 करोड़ 62 लाख 93 हजार 003
कुल मौतें- 2 लाख 18 हजार 959
एक्टिव केस- 34 लाख 13 हजार 642
कुल टीकाकरण- 15 करोड़ 71 लाख 98 हजार 207 लोगों को दी गई वैक्सीन
रविवार के मुकाबले आज कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है. रविवार को भारत में 3,92,488 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे जबकि 3689 मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं 3,07,865 लोगों ने कोरोनो को हराया है.
वैक्सीनेशन की शुरुआत
बता दे कि देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 30 अप्रैल तक देशभर में 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 27 लाख 44 हजार 485 टीके लगे.
1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने के दूसरे चरण का अभियान शुरू हुआ है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है.
Mumbai: वैक्सीन पर बीएमसी का ऐलान, आज 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को नहीं लगेगी वैक्सीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

