Coronavirus Cases in India: डरा रहे कोरोना के आकड़े! लगातार दूसरे दिन आए 3000 से ज्यादा केस, जानिए कोविड का नया अपडेट
Coronavirus Cases in India: देश में कोविड मामलों में अचानक से बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड के कुल 3,095 मामले रजिस्टर किए गए.
Coronavirus Cases in India: मार्च महीने की शुरुआत से ही कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भारत में गुरुवार (30 मार्च) को 3,095 नए कोविड (COVID) के मामले दर्ज किए गए. ये आंकड़ा बीते छह महीने में सबसे ज्यादा है. देश में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 15,208 पहुंच गया है.
H3N2 इन्फ्लुएंजा मामलों के आंकड़ों में तेजी के बीच देश में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. लगातार दूसरे दिन 3000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले बुधवार (29 मार्च) को 3,016 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए थे. साथ ही वर्तमान में रिकवरी रेट 98.78 फीसदी है.
बीते दिन कुल 1390 लोगों की कोरोना से रिकवरी भी हुई है. वहीं देश में अबतक 220 करोड़ 65 लाख 92 हजार 481 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
केरल में सबसे ज्यादा खतरा
देश में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस केरल में है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार केरल में 3852 एक्टिव मामले है. इसके बाद महाराष्ट्र में 3016 फिर गुजरात में 2247, कर्नाटक में 1037, दिल्ली में 932 एक्टिव केस हैं.
राजधानी का क्या है हाल
दिल्ली में आए कोविड मामलों की बात करें तो राजधानी में गुरुवार (30 मार्च) को 295 नए मामले दर्ज किए गए. साथ ही कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.48 फीसदी हो गया है. हालांकि 30 मार्च को संक्रमण से किसी की जान नहीं गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर शुक्रवार को बैठक बुलाई है. जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2363 टेस्ट किए गए. संक्रमण से 169 लोग ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें
अमृतपाल सरेंडर करता है तो नहीं होगा टॉर्चर, सीएम भगवंत मान बोले- पुलिस कानून के मुताबिक...