Coronavirus Cases: बेकाबू हो रहा कोरोना, लगातार दूसरे दिन छह हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में हुई इतनी मौतें
Coronavirus Cases: भारत में कोरोना फिर पैर पसार रहा है और हर रोज कोरोना के नए मामले लोगों को चिंता में डाल रहे हैं. शुक्रवार के बाद अब शनिवार को भी कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
Coronavirus Cases Today: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर डरा रहे हैं. शनिवार (8 अप्रैल) को भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के 6,155 के मामले सामने आए हैं. इससे पहले शुक्रवार को भी भारत में 6,050 नए मामले सामने आए थे. इन आंकड़ों के साथ अब देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 31,194 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) के जारी किए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से 11 नई मौतें हुईं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्यों को आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने और परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जीनोम परीक्षण में तेजी लाने के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने एक बैठक के दौरान सभी राज्यों को जीनोम परीक्षण (Genome Testing) में तेजी लाने के आदेश दिए हैं. मंडाविया ने अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का भी निर्देश दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ओमिक्रॉन और इसके सब-वेरिएंट्स की वजह से भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारत में कोविड-19 का नया संस्करण XBB.1.16 देखा गया है, जो अब तक के संक्रमण का 38.2 प्रतिशत है.
4,47,51,259 हुई कुल कोरोना मामलों की संख्या
गौरतलब है कि बदलते मौसम के साथ एक बार फिर कोरोना ने करवट बदल ली है. हर रोज कोरोना के सामने आ रहे नए मामले लोगों को डराने लगे हैं. शनिवार को जहां 6,155 नए मामले दर्ज किए गए तो वहीं शुक्रवार को 6,050, गुरुवार को 5335 और बुधवार को 4435 मामले सामने आए थे. ऐसे में हर दिन कोरोना का ग्राफ बढ़ता दिखाई दे रहा है. इन मामलों के साथ देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 51 हजार 259 हो गई है.
ये भी पढ़ें: Owaisi on Godse: 'भारत के पहले आतंकवादी का नाम नाथूराम...', रामनवमी जुलूस में गोडसे की फोटो पर बोले ओवैसी