Coronavirus: कोरोना मामलों में फिर इजाफा, आज भी 18 हजार से ज्यादा केस, 43 संक्रमितों की गई जान
Covid-19 Update: कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 1 लाख 25 हजार 28 तक पहुंच गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.14 फीसदी है.
Coronavirus Cases Today: दुनिया भर में कोरोना से जंग अभी तक जारी है. इस बीच भारत में कोरोना के मामलों (Covid-19 in India) में तेजी से चिंता बढ़ गई है. देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में इजाफा हुआ है. आज फिर से 18 हजार से ऊपर केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 18,840 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले शुक्रवार की तुलना में कुछ अधिक हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 43 मरीजों की जान चली गई है.
देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर सवा लाख के पार पहुंच गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 18,815 मामले सामने आए थे और 38 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई थी.
कोरोना के मामलों में फिर इजाफा
भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से इजाफा देखा जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 18,840
नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना के 16,104 मरीज संक्रमण से ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं. पिछले 24 घंटों में 43 और मरीजों की मौत हो गई है जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 386 हो गई है.
31 मई से ऐसे बढ़े कोरोना के आंकड़े
देश में 31 मई को जहां 2,338 नए केस रिपोर्ट हुए थे. इस अवधि में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.64% और एक्टिव 17,883 थे. 10 मई को 7,584 नए मामले रिपोर्ट हुए, जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.26 फीसदी तक पहुंच गई. इस दौरान एक्टिव मामलों की संख्या 36,267 थी. 8 जुलाई को देश में 18,815 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान डेली पॉजिटिविटी रेट 4.96% हो गई. एक्टिव केस बढ़कर 1,22,335 हो गए थे. पिछले 40 दिन में एक्टिव केस की संख्या अब बढ़कर सवा लाख के पार कर गई है.
किन राज्यों से सबसे ज्यादा केस?
देश में कोरोना के एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 1 लाख 25 हजार 28 तक पहुंच गई है. वही डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 4.14 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है. केरल में 3,310 नए मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में 2,950 मामले, महाराष्ट्र में 2,944 केस, तमिलनाडु में 2,722 मामले, जबकि कर्नाटक में 1,037 केस हैं.