India Covid-19 Update Today: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1249 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,00,667 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,927 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार (24 मार्च) को आंकड़े जारी कर बताया कि कर्नाटक और गुजरात में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई है.


भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.19 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.14 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 7,927 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. देश में अभी कोविड-19 संबंधी 92.07 करोड़ जांच की गई है, जिनमें से 1,05,316 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई. 


आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 4,41,61,922 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.


गुरुवार को आए थे 1300 मामले


बता दें कि गुरुवार को भारत में 1300 नए कोरोना मामले आए थे, जो बीते 140 दिनों में सबसे अधिक है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मामलों की संख्या में स्पाइक से निपटने के लिए देश की तैयारियों की समीक्षा के लिए कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा पर एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उन्होंने टीकाकरण अभियान की स्थिति, कोविड-19 के नए स्वरूपों औप इन्फ्लूएंजा के प्रकारों के उभरने और देश के लिए उनके जन स्वास्थ्य प्रभावों की भी समीक्षा की.


जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने पर जोर


प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयोगशाला निगरानी बढ़ाने, गंभीर घातक श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के सभी मामलों की जांच करने और जीनोम अनुक्रमण को तेज करने का आह्वान किया. पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य केंद्रों पर इन्फ्लुएंजा और कोविड के लिए जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जरूरत बताई, वहीं पर्याप्त बिस्तर और मानव संसाधन पर भी ध्यान देने को कहा.


ये भी पढ़ें- Defamation Case: राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट के फैसले को कपिल सिब्बल ने बताया अजीब, बोले- राजनीतिक उद्देश्यों के लिए अक्सर...