Coronavirus Cases In India: देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. महाराष्ट्र में एक बार फिर 1 हजार से ज्यादा नए कोविड केस आए हैं. यह लगातार तीसरा दिन है जब यहां 1 हजार से एक दिन में एक हजार से ज्यादा कोरोनो क नए मामले आए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 500 से ज्यादा कोरोना केस आने पर यहां एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 579 पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में कितने कोरोना केस आए
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1 हजार 152 नए कोरोना केस आए. इस दौरान चार लोगों की जान गई. इसी के साथ राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5 हजार 928 हो गए. यह लगातार तीसरा दिन है जब 1 हजार से ज्यादा कोविड मामले आए हैं.
उत्तर प्रदेश में आए 700 से ज्यादा कोरोना केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 758 नए मामले आए हैं. इसमें राजधानी लखनऊ में 202, गौतमबुद्धनगर में 130, गाज़ियाबाद में 72 और मेरट में 58 नए केस है. इसी के साथ प्रदेश में कुल एक्टिव संख्या 2 हजार 579 पहुंच गई.
उत्तराखंड में कितने केस आए
उत्तराखंड में शुक्रवार (14 अप्रैल) को कोविड- 19 के 108 नए मामले सामने आए जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई. नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 283 हो गयी है. उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, कोविड के मरीज की मृत्यु देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में हुई है. प्रदेश में इस साल कोविड से मृत्यु का यह आठवां मामला है.
राजस्थान में मिले इतने कोरोना केस
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड से तीन और मरीजों की मौत हो गई. वहीं संक्रमण के 397 नए मामले सामने आए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना से चूरू, हनुमानगढ़ और जयपुर में संक्रमण से एक-एक मरीज की जान गई है. विभाग के अनुसार, इस साल जनवरी से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
जम्मू और कश्मीर में कितने कोरोना मामले आए?
जम्मू और कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान 151 नए कोविड मामले आए हैं. इसमें से जम्मू संभाग से 57 और कश्मीर घाटी से 94 केस आए हैं, जिससे कुल संख्या 480746 हो गई. मामलों में जम्मू से 174524 और कश्मीर घाटी से 306222 मामले हैं.
पुडुचेरी में आए से 100 से ज्यादा केस
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नए केस सामने आए, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,76,793 हो गई है. स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 515 है.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार (14 अप्रैल) सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान 40 मरीजों के ठीक होने के बाद, संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,74,300 हो गई.
ये भी पढ़ें- Covid Like Pandemic: कोरोना जैसी एक और भयावह महामारी मचाएगी दुनिया में तबाही! दिखाई पड़ रहे ये इशारे