1. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम करीब साढ़े पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 29,974 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 937 लोगों की मौत हुई है और 7,027 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा करीब 23 फीसदी है. https://bit.ly/2yVBz1J
2. केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्लाज़्मा थेरेपी के इस्तेमाल को लाल झंडी दिखा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने साफ़ किया है कि इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि कोरोना के इलाज में प्लाज़्मा थेरेपी कारगर होती ही है. अग्रवाल ने कहा कि अगर सही रूप में इस थेरेपी का इस्तेमाल नहीं होता है, तो मरीज़ की जान को ख़तरा तक हो सकता है. https://bit.ly/2VIOTiW
3. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली स्थित नीति आयोग में एक निदेशक स्तर का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद नीति आयोग के दफ्तर को सील कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया है कि पूरे परिसर को अब सेनिटाइज किया जा रहा है. https://bit.ly/3aGUH0V
4. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत की. इस घटना पर चिंता जताते हुए सीएम ठाकरे ने मुख्यमंत्री योगी से कहा कि ऐसे अमानवीय कृत्यों के खिलाफ हम सब आपके साथ हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस तरह हमने पालघर मामले में कार्रवाई की उसी तरह आप भी दोषियों को कड़ी सजा दें. https://bit.ly/3eYEuri
5. लंबे समय से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. वो पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में हैं. हालांकि अस्पताल के सूत्रों ने उनकी सेहत को लेकर कोई और जानकारी देने से फिलहाल इनकार कर दिया है. बताया गया है कि इरफान रेगुलर चेकअप के लिए कोकिलाबेन अस्पताल जाते रहे हैं. https://bit.ly/2W7Pdqy
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,974 हुई, प्लाज़्मा थेरेपी पर सरकार की अहम सलाह | दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
28 Apr 2020 06:55 PM (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्लाज़्मा थेरेपी के इस्तेमाल पर कहा है कि इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि कोरोना के इलाज में प्लाज़्मा थेरेपी कारगर होती ही है. पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें-
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -