Coronavirus Cases in India: मई तक हर दिन आने लगेंगे 20 हजार केस- IIT साइंटिस्ट का दावा
Coronavirus Cases: भारत में अब हर दिन 6000 से ज्यादा कोरोना मामले सामने आने लगे हैं. साइंटिस्ट का दावा है जल्द ही एक दिन में 20 हजार केस आने लगेंगे.
![Coronavirus Cases in India: मई तक हर दिन आने लगेंगे 20 हजार केस- IIT साइंटिस्ट का दावा Coronavirus Cases in India IIT scientist claims on covid 20000 cases will start coming every day in May Coronavirus Cases in India: मई तक हर दिन आने लगेंगे 20 हजार केस- IIT साइंटिस्ट का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/ad96fd8ffd932ea8c3e1c83e3f99fca01680843431165696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus Cases in India: देशभर में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है. वहीं कोरोना वायरस की नई रिपोर्ट डराने वाली है. कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर के दिन लोग अभी भूले नहीं हैं कि वैसा ही खतरा एक बार फिर दिखने लगा है. दरअसल, ये बात IIT कानपुर के साइंटिस्ट ने कोरोना वायरस के नए दावे के बाद कही है.
IIT कानपुर के साइंटिस्ट के मुताबिक, अगर इसी तरह केस बढते रहे तो मई तक रोजाना 20000 केस सामने आ सकते हैं. कोरोना के पिछले कुछ दिनों से केस बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. जारी आंकड़ो के अनुसार 6 अप्रैल को पूरे देश में 6050 नए मामले सामने आए थे. साथ ही मरने वालों की 14 संख्या थी.
1 लाख से ज्यादा नए केस आ सकते हैं सामने
अप्रैल के शुरुआती तीन दिनों तक कोरोना के रोजाना तीन हजार मामले सामने आए, लेकिन पिछले दो दिनों में केस और ज्यादा बढ़ने लगे हैं. देशभर में 4 अप्रैल को 4000 से ज्यादा केस आए. 5 अप्रैल को 5 हजार से ज्यादा कोविड के नए मरीज आए. गुरुग्राम में 7 दिन में 500 से ज्यादा केस आए. ऐसे में अगर देशभर में संक्रमण दर यही रही तो अप्रैल में कुल 1 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा सकते हैं क्योंकि शुरुआत के पांच दिनों में ही ये आंकड़ा 20 हजार क्रॉस कर चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आकंड़ो के मुताबिक 7 अप्रैल को कोरोना के 6050 नए मामले सामने आए हैं. देश में अब तक कुल 530943 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत के बढ़ते कोविड ग्राफ में सबसे ज्यादा मामलों में केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली का योगदान है. इन राज्यों में पिछले कुछ दिनों में तेजी से उछाल देखी गई है. 30 मार्च से 5 अप्रैल के बीच में भारत ने 26,361 नए मामले दर्ज किए जो पिछले सात दिनों (13,274) में रिपोर्ट की गई संख्या से दोगुना है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)