(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus Update: सावधान! नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 126 दिनों के बाद एक दिन में आए 800 से ज्यादा केस
Covid In India: पिछले 24 घटें में देश में कोविड से चार मौतें हुई, जिसमें एक-एक व्यक्ति झारखंड और महाराष्ट्र से थे और दो केरल के थे.
Coronavirus In India: भारत में में H3N2 इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ कोरोना मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश के कई इलाकों में कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 126 दिनों के बाद भारत में COVID-19 मामलों की एक दिन में संख्या 800 को पार कर गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 5,389 हो गई.
18 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना के 843 नए मामले सामने आए. इसी के साथ देश में कुल कोरोना मामले बढ़कर 4.46 करोड़ (4,46,94,349) हो गए. बीते दिन चार मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,799 हो ग. मरने वाले व्यक्तियों में एक झारखंड, एक महाराष्ट्र और दो केरल के थे. अब बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,58,161 हो गई है और डेथ रेट 1.19 परसेंट है.
6 राज्यों को अलर्ट जारी
कोविड-19 के मामलों में तेजी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से 6 राज्यों को अलर्ट जारी किया गया है. इनमें गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल शामिल है. इन राज्यों से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा मंत्रालय ने राज्य सरकारों से बढ़ते कोरोना केस को कंट्रोल करने पर ध्यान देने के लिए कहा है. सरकार ने फाइव फोल्ड स्ट्रैटेजी के तहत टेस्ट, ट्रीट, ट्रैक, वैक्सीनेशन की रणनीति का पालन करें.
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 वैक्सीन की 220.64 करोड़ खुराक दी गई है. देश में शुक्रवार (17 मार्च) को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 796 मामले सामने आए थे. 5 लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें: