(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus Cases in India: एक हफ्ते में ही कोरोना ने मचाया कोहराम! इस राज्य में हालात सबसे खराब, दिल्ली-महाराष्ट्र में दोगुनी रफ्तार
Coronavirus Cases: बीते हफ्ते कोरोना से हुई मौतों के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. बीते सात दिनों में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 48 रहा था. जो इससे पहले के सात दिनों में 38 ही रहा था.
COVID-19 Cases: भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों में एक बार फिर से दहशत फैलानी शुरू कर दी है. बीते सात दिनों में रोजाना सामने आने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों का औसत दोगुना हो गया है. 30 मार्च से 5 अप्रैल के बीच भारत में कोरोना संक्रमण के 26 हजार 361 मामले सामने आए हैं. जो इससे पहले के हफ्ते (23 से 29 मार्च) में 13 हजार 274 था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (6 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना 5 हजार 335 मामले सामने आए थे.
कोरोना संक्रमण के मामलों में केरल 1912 केस के साथ सबसे ऊपर है. कोरोना संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों में 6 अप्रैल को 20 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. बीते साल 22 सितंबर के बाद से ये पहली बार है, जब कोरोना के रोजाना मामले 5 हजार के पार पहुंचे हैं. वहीं, कोरोना के मामले केरल, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और यूपी जैसे राज्यों में तेजी से बढ़े हैं.
मौत के आंकड़े भी बढ़े
बीते हफ्ते कोरोना से हुई मौतों के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. बीते सात दिनों में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 48 रहा था. जो इससे पहले के सात दिनों में 38 ही रहा था. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में दो, कर्नाटक में दो, केरल में एक और पंजाब में एक मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद लोगों के अस्पतालों में भर्ती होने के संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. हालांकि, सरकार की ओर से राज्यों को एडवाइजरी जारी कर किसी भी आपात स्थिति में अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दे दिए गए हैं.
इन राज्यों में सता रहा कोरोना का डर
बीते सात दिनों में कोरोना के मामलों की संख्या तीन गुना होने में केरल सबसे ऊपर है. केरल में 3 हजार 878 मामले दर्ज हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में भी 2.3 गुना का उछाल दर्ज किया गया है. जिसके चलते दिल्ली में बीते सात दिनों में 2 हजार 703 मामले सामने आए थे. जो इससे पहले के सात दिनों में 1 हजार 190 ही थे. इसी तरह गुजरात में 2 हजार 298 मामले सामने आए, जो इस पहले के सात दिनों में 2 हजार 226 थे.
उत्तर भारत के राज्यों में भी कोरोना तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है. बीते सात दिनों में हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1 हजार 768 मामले दर्ज किए गए. जो इससे पहले के सात दिनों में 786 ही थे. देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार 2.25 गुना रही है. हरियाणा में 2.5 गुना की रफ्तार से 1 हजार 176 मामले सामने आए थे. वहीं, पिछले सात दिनों में यूपी में 2.2 गुना बढ़कर 800 मामले दर्ज किए गए हैं.
गुरुवार की देर रात पांच राज्यों की ओर से कोरोना संक्रमण के आंकड़े जारी किए गए. महाराष्ट्र में 803, दिल्ली में 606, हरियाणा में 318 और राजस्थान में 100 मामले दर्ज किए गए. बताया जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार (7 अप्रैल) को कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: