COVID-19: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,590 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसकी वजह से सक्रिय कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह 146 दिनों में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इनमें से तीन महाराष्ट्र से और एक-एक कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड से हैं.


इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 4,41,62,832 हो गई. मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटों में 910 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 98.79 परसेंट है और  मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार डेली रिकवरी रेट 1.33 और वीकली रिकवरी रेट 1.23 परसेंट है.


वैक्सीन की 220.65 करोड़ खुराक जा चुकी हैं दी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. साथ ही पिछले 24 घंटों में कुल 1,19,560 कोविड टेस्ट किए गए और अब तक 92.08 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार (23 मार्च) को कहा कि ओमिक्रॉन का XBB.1.16 सबवैरिएंट देश में बढ़ते मामलों का कारण हो सकता है, लेकिन अभी हॉस्पिटल में एडमिट होने या फिर मरने वाले मामलों में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गई है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह भी दी कि वे कोविड-19 से लड़ने के लिए टीकाकरण करवाएं और सावधानी बरतें. उन्होंने कहा कि हम कोरोना वायरस की तैयारियों को देखने के लिए एक और मॉक ड्रिल करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में मामलों में वृद्धि के बीच कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार (22 मार्च) को एक उच्च स्तरीय बैठक की और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों का भी जायजा लिया.


ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Disqualified: राहुल की संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, कानून का ये प्रावधान खत्म करने की मांग