Coronavirus Cases in India: कोरोना के प्रकोप के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा- कोरोना टेस्ट बेहद ज़रूरी, इसे तुरंत बढ़ाया जाए
Coronavirus Testing Advisory: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से तुरंत कोरोना वायरस की जांचों की संख्या को बढ़ाने को कहा है.
Coronavirus Testing Advisory: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से तुरंत कोरोना वायरस की जांचों की संख्या को बढ़ाने को कहा है. अपनी एडवाइज़री में मंत्रालय ने कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपने इलाकों के हिसाब से सकारात्मकता के ट्रेंड दो देखते हुए टेस्टिंग की संख्या रणनीतिक तरीके से बढ़ाएं.
एडवाइज़री में कहा गया है कि कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वेरिएंट ऑफ कंसर्न करार दिया है और ये फिलहाल पूरे देश में फैल रहा है. कहा गया है कि कोरोना महामारी से लड़ने में टेस्टिंग बेहद अहम है. हालांकि आसीएमआर पोर्टल पर मौजूद डाटा दिखाता है कि कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टेस्टिंग की संख्या में गिरावट आई है.
एडवाइज़री में कहा गया है कि जिन लोगों को भी कोरोना के लक्षण हैं, उनका टेस्ट किया जाए. इसके अलावा रिस्क वाले लोग जो कोरोना संक्रमितों के कॉन्टैक्ट में आए हैं, उनका भी टेस्ट कराया जाया.
आज कितने केस आए?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 38 हजार 18 नए मामले आए हैं जबकि 310 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इस दौरान 1 लाख 57 हजार 421 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं. कुल की तुलना में आज कोरोना के 20 हजार 71 कम मामले आए हैं. सोमवार को कोरोना के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले सामने आए थे.
देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 17 लाख 36 हजार 628 हो गई है. कुल रिकवर कर चुके लोगों का आंकड़ा अब 3 करोड़ 53 लाख 94 हजार 882 हो गया है. अब तक इस महामारी से देश में 4 लाख 86 हजार 761 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि, ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर अब 8 हजार 891 हो चुके हैं.