Coronavirus Cases: भारत कोरोनावायरस के नए मामलों ने लोगों में फिर से दहशत भरनी शुरू कर दी है. रोजाना करीब दो लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो रही है. संभावना जताई जा रही है कि कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो सकता है. इस बीच कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ रोजाना हो रही मौतों पर नजर डालें तो सामने आता है कि बीते एक महीने में होने वाली रोजाना मरने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो गई है. 


बीते एक महीने में कोरोना संक्रमण के मामलों में भी उतनी ही तेजी दर्ज की गई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा डरा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (21 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 11,692 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ बीते 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 28 रहा है.


क्यों डरा रहे मौतों के आंकड़े?


बीते महीने की 22 मार्च को देशभर में कोरोना के कुल 1134 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, उस दिन कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 5 था. वहीं, 21 अप्रैल को कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 28 रहा है. इससे एक दिन पहले 20 अप्रैल को कोरोना के 12580 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, इस दिन 29 मौतें कोरोना संक्रमण से हुई थीं. इतना ही नहीं 19 अप्रैल को कोरानावायरस का निवाला बने लोगों का आंकड़ा 38 था. 


एक महीने के कोरोनावायरस के आंकड़ों की तुलना करें तो साफ हो जाता है कि करीब 6 गुना बढ़ गए हैं. कोरोना के नए मामलों के साथ ही बढ़ती मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ाने के साथ ही डराने वाला है. दरअसल, अब तक कोरोना के नए वेरिएंट का क्या असर होगा, इसका पता नहीं लगाया जा सका है. आसान शब्दों में कहें तो कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक होगा, इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.



किन राज्यों में मास्क पहनना हुआ जरूरी?


तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार से लेकर राज्य सरकारें तक अलर्ट मोड में हैं. कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए कई राज्यों ने मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है. हालांकि, मास्क पहनने को लेकर कुछ खास दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें अस्पतालों और सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की बात कही गई है. मास्क अनिवार्य करने वाले राज्यों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और केरल शामिल हैं. महाराष्ट्र के मुंबई में भी मास्क पहनने को जरूरी कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, घर में किया खुद को आइसोलेट