नई दिल्ली: कोरोना वायरस से भारत में अबतक सात मौतें हुई हैं और कुल 396 लोग इससे संक्रमित हैं. देश में लगातार इस जानलेवा वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. हर दिन इससे संक्रमित लोगों और मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. देश में आज तीन मौतें सामने आ चुकी हैं. गुजरात के सूरत में 67 साल के बुजुर्ग की जान चली गई है. इससे पहले बिहार और महाराष्ट्र में 1-1 मौत हुई थी.


बिहार में कोई केस नहीं लेकिन पहली मौत


आपको बता दें कि बिहार में अभी तक कोरोना का कोई केस नहीं देखने को मिला. लेकिन पहली मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि पटना के एम्स में एक 38 साल के शख्स की मौत हुई है. यह शख्स मुंगेर का मूल निवासी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह शख्स कतर से बिहार पहुंचा था.


एम्स के डॉक्टरों के अनुसार इस शख्स की मौत किडनी फेल होने के कारण हुई. वहीं इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि बिहार में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमण का केस सामने नहीं आया था. इस शख्स का नाम सैफ अली था जिसकी मौत कल सुबह ही हो गई थी और शाम को कोरोना की रिपोर्ट आई थी. बिहार एम्स के प्रमुख प्रभात कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है.


इसके अलावा महाराष्ट्र में भी एक व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते हो गई है. ऐसे में भारत में कुल मौतों का आंकड़ा 7 हो गया है. वहीं कल जहां भारत में 315 लोग कोरोना से संक्रमित थे. वहीं यह आंकड़ा भी बढ़कर 396 हो गया है. आपको बता दें कि देश में सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में है. यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 63 है. वहीं केरल में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52 है. इससे पहले भी महाराष्ट्र में एक मौत हो चुकी है.


31 मार्च तक दिल्ली में तालाबंदी


कोरोना वायरस के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 31 मार्च तक राष्ट्रीय राजधानी में तालाबंदी की घोषणा की है. केजरीवाल ने कहा कि कल सुबह 6 बजे से दिल्ली के अंदर तालाबंदी लागू की जाएगी, यह 31 मार्च तक लागू रहेगा. कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलेगा. उन्होंने कहा, दिल्ली में अभी तक 27 मामले सामने आए हैं, उनमें से 6 को वायरस एक दूसरे से फैला है, 21 विदेशों से ही वायरस से संक्रमित होकर आए थे.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus: उच्च स्तरीय बैठक में सरकार का बड़ा फैसला- 31 मार्च तक लॉकडाउन किए गए 75 शहर, ट्रेन और मेट्रो सेवाएं बंद