Coronavirus Cases in India: भारत में एक बार फिर से कोविड के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार (8 मार्च) सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 326 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 5,30,775 लोगों की जान जा चुकी है. इसके साथ ही देश में फिलहाल 3,076 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. इसके साथ भारत में अभी तक कुल 4,41,54,842 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 टीके की 220.64 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.


कर्नाटक में सबसे ज्यादा किए गए थे दर्ज
मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते देशभर में 1898 नए कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए थे. हालांकि, अभी कुल मामलों की संख्या काफी कम है, लेकिन कोरोना मामलों में वृद्धि के आंकड़े अलर्ट जरूर कर रहे हैं. कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 5 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है. पहले दो हफ्तों में मामूली वृद्धि देखी गई.


पिछले साल जुलाई में कोरोना लहर के बाद यह अब तक की सबसे ज्यादा कोविड बढ़ोत्तरी है. 27 फरवरी 2023 से 5 मार्च के दौरान ताजा आंकड़ों में बड़ी संख्या दक्षिण भारत और महाराष्ट्र से है. कर्नाटक में सबसे ज्यादा 473 मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद केरल में 410 और महाराष्ट्र में 287 मामले रिकॉर्ड किए गए.


यह भी पढ़ें


Holi In Pics: देश भर में उड़ रहा गुलाल, रंगों के जश्न में डूबे लोग, तस्वीरों में देखें कैसे मनाई जा रही होली