Coronavirus Cases: कोरोना का बढ़ता खतरा, दिल्ली में एक दिन में आए 1500 से ज्यादा केस, जानें- महाराष्ट्र, यूपी और पंजाब का हाल
Coronavirus Cases In India: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए कई राज्य सरकार इससे निपटने को लेकर बैठक कर रही हैं.
![Coronavirus Cases: कोरोना का बढ़ता खतरा, दिल्ली में एक दिन में आए 1500 से ज्यादा केस, जानें- महाराष्ट्र, यूपी और पंजाब का हाल Coronavirus Cases In India UP Delhi Maharashtra Punjab Puducherry COVID Cases Expert Said Coronavirus Cases: कोरोना का बढ़ता खतरा, दिल्ली में एक दिन में आए 1500 से ज्यादा केस, जानें- महाराष्ट्र, यूपी और पंजाब का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/a56d934d526453011e860ad20caa7ee71681404635730528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus Cases In India: देश में कोरोना वायरस का खतऱा लगातार बढ़ रहा है. इसको देखते कई राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया तो कई अस्पतालों ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड के बढ़ते केस का कारण वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 भी है. दिल्ली और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोविड केस में उछाल आया है.
दिल्ली में 1500 से ज्यादा कोविड केस आए
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1 हजार 527 नए कोरोना केस आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई. इसी बीच लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने गुरुवार (13 अप्रैल) को आगाह किया कि अगले कुछ सप्ताह में दिल्ली में कोविड-19 के मामले चरम पर पहुंच सकते हैं.
महाराष्ट्र में कितने नए कोरोना केस मिले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1 हजार 86 मामले आए हैं. इस दौरान एक व्यक्ति की जान गई. इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हजार 700 पहुंच गई. इसे देखते हुए गुरुवार (13 अप्रैल) को बीएमसी और कोविड टास्क फोर्स ने बैठक की.
यूपी में 500 से ज्यादा कोविड केस आए
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 575 नए कोरोना केस आए हैं. इसमें लखनऊ में 69 और गौतमबुद्धनगर में 114 है. इसी के साथ एक्टिव मामले की संख्या बढ़कर 2 हजार 94 हो गई है. इसके देखते हुए सीएण योगी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
पंजाब में कितने कोरोना केस मिले?
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार (13 अप्रैल) को आंकड़ा जारी करके बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड के 321 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ एक्टिव कोरोना मामले की संख्या 1 हजार 92 हो गई.
पुडुचेरी में मिले इतने कोविड केस
पुडुचेरी में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 104 नए कोरोना केस सामने आए. इस दौरान कोविड से एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 1 हजार 48 सैंपल टेस्ट के लिए गए गए थे.
राजस्थान में कितने कोराना केस आए?
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गयी, वहीं 293 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार (13 अप्रैल) को कोविड से राजधानी जयपुर में दो और नागौर में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गयी. विभाग के अनुसार 293 नए मामलों में जयपुर में 121, जोधपुर में 27, सीकर में 24, बीकानेर में 18, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ में 17-17 मामले शामिल है.
.ये भी पढ़ें- Coronavirus India: बच्चों में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, डॉक्टर से जानें- इसके लक्षण और क्या हो सकते हैं एहतियाती कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)