COVID 19 Cases In Delhi: दिल्ली और मुंबई में कोरोना की बेकाबू रफ्तार जारी है. शाम के करीब साढ़ सात बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आकंड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 27561 केस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ संक्रमण दर बढ़कर 26.22 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को 40 मरीजों की मौत हुई है और 14 हजार 957 लोग संक्रमण से उबरे हैं. इस समय शहर में 87445 मरीजों का इलाज चल रहा है.


वहीं मुंबई में आज 16 हजार 420 नए केस की पुष्टि हुई है और सात मरीजों की जान चली गई. 14 हजार 649 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. 


दिल्ली में मंगलवार को 21259, सोमवार को 19166, रविवार को 22751, शनिवार को 20181, शुक्रवार को 17335 और गुरुवार को 15097 केस की पुष्टि हुई थी.


सत्येंद्र जैन ने क्या कहा?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले पांच दिन से अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड-19 के मरीजों की संख्या स्थिर हैं, जिससे प्रतीत होता है कि कोरोना वायरस की मौजूदा लहर संभवत: चरम पर पहुंच चुकी है और दो-तीन दिन में मामले कम हो सकते हैं.


उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संक्रमण दर या मामलों से मौजूदा लहर के चरम पर पहुंचने का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर प्रमुख संकेतक है. मंत्री ने कहा, ‘‘ हमने पाया है कि पिछले चार-पांच दिन से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या स्थिर है और केवल 2200 बिस्तरों पर ही मरीज हैं. 85 प्रतिशत बिस्तर (बेड) खाली हैं.’’


क्या Bharat Biotech का बूस्टर डोज Omicron और Delta दोनों पर है असरदार, जानें- क्या कहता है रिसर्च