(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus के मामले बढ़कर 7529 हुए, देश में लॉकडाउन बढ़ना लगभग तय, पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी खबरें
देश में कोरोना वायरस से अबतक 7529 संक्रमित मरीज हो चुके हैं. किसी भी वक्त लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का एलान सामने आ सकता है. पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी खबरें
ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
1- देश में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक 7529 संक्रमित मरीज हो चुके हैं. इनमें से 642 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 242 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. https://bit.ly/3b5RFEk
2- प्रधानमंत्री मोदी के साथ अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद किसी भी वक्त लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का एलान सामने आ सकता है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने अपील की है कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए. लॉकडाउन खत्म होने में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं. https://bit.ly/3b386RF
3- देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाकर देश हित के लिए अच्छा फैसला लिया है. हालांकि, पीएम मोदी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. https://bit.ly/2xcknow
4- कोरोना संकट को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि राज्य में हालत बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घर पर ही रहें और जब बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 1800 के पार पहुंच गई है. https://bit.ly/2xmQxgP
5- कोरोना महामारी के नाम पर प्रधानमंत्री के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. अब तक की जांच के दौरान मामले के आरोपियों के तार झारखंड और पश्चिम बंगाल से जुड़े बताए गए हैं. https://bit.ly/3ecm1af
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.