नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 56,342 हो गई. वहीं, इस संक्रमण से अब तक 1886 मरीजों की मौत हो चुकी है. एक ही दिन के अंदर 3,390 मरीज बढ़े हैं, जबकि 103 मरीजों की मौत हो गई. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में पिछले आठ दिनों में बहुत तेज़ी से इजाफा हुआ है. पिछले आठ दिनों में 23,292 नए मामले सामने आए हैं. यानी भारत में सामने आए कुल मामलों का 41.34%.


30 अप्रैल तक भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 33,050 थी. लेकिन मई की शुरुआत से मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 1 मई को 1993 नए केस सामने आए थे. इसमें बाद 2 मई को 2293, 3 मई को 2644, 4 मई को 2553, 5 मई को 3900, 6 मई को 2958, 7 मई को 3561 और 8 मई को 3390 नए मामले सामने आए है. यानी पिछले सात दिनों में 23,292 मामले बढ़े हैं. मई की शुरुआत से लगातार नए केस में बढ़ोतरी दर्ज की जारी है.


वहीं, पिछले आठ दिनों में यानी 1 मई से आज तक कुल 812 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. भारत में कोरोना से हुई कुल मौतों का 43 फीसदी पिछले आठ दिनों में दर्ज हुआ. इससे साफ है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा मई के महीने में तेज़ी से बढ़ा है. ये हाल तब है जब देश में पिछले 40 दिनों से ज्यादा वक़्त से लॉकडाउन है.


वहीं, देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि एक कैलकुलेशन के मुताबिक ये कोरोना का पीक नहीं है, बल्कि पीक अगले महीने जून या जुलाई में आएगा.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के मुताबिक अभी हालात नियंत्रण में हैं. गुरुवार को उन्होंने कहा की भारत के हालात बाकी देशों के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर हैं. उनके मुताबिक भारत में 10 लाख से ज्यादा टेस्ट होने पर भी उतने संक्रमित मरीज और मौत नहीं हुई हैं, जितनी दुनिया के बाकी देशों में हुईं.


ऐसे में ये बहुत बड़ा चिंता का विषय है. जब भारत में पीक नहीं है, तब इस तरह से मामले सामने आ रहे हैं और संक्रमण से मौत हो रही है. ऐसे में सवाल ये है कि जब पीक आएगा तो क्या होगा. फिलहाल सावधानी ही आपकी सुरक्षा कवच है.


Lockdown का क्या हो exit plan? जयंत सिन्हा और अभिषेक मनु सिंघवी में बड़ी बहस e-Shikhar Sammelan




ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर मजदूरों की मौत, पढ़ें अब तक के सारे अपडेट्स 

Coronavirus: भारत में फेविपिराविर दवा के ट्रायल के लिए मिली मंजूरी, CSIR ने मांगी थी इजाजत