Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 52 हजार 991 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. वहीं, दो हजार 812 लोगों की मौत हुई है. देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 28 लाख 13 हजार 658 हो गए हैं. हालांकि कल दो लाख 19 हजार 272 लोग ठीक भी हुए हैं. जानिए ताजा स्थिति कैसी है.
- कुल मामले- एक करोड़ 73 लाख 13 हजार 163
- कुल मौत- एक लाख 95 हजार 123
- कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 43 लाख 4 हजार 382
- कुल टीकाकरण- 14 करोड़ 19 लाख 11 हजार 223
कल टेस्ट किए गए 14 लाख 2367 सैंपल
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27 करोड़ 93 लाख 21 हजार 177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14 लाख 2367 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लागू लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति गंभीर बनी हुई है और बीते कुछ दिनों में संक्रमण दर 36 प्रतिशत के उच्चतर स्तर पर पहुंच गई थी. केजरीवाल ने कहा कि 19 अप्रैल की रात को लगाया गया लॉकडाउन तीन मई सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा.
दिल्ली में पहले लॉकडाउन को 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे खत्म होना था. उन्होंने कहा कि हमें कुछ और दिन स्थिति देखनी होगी कि मामले घटते हैं या बढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें-