Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 2841 नए केस दर्ज, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर हुई 18604
Corona Pandemic: देश में कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है.
Cororna Virus In India: देश में एक दिन में कोविड के 2841 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 16 हजार 254 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 18604 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 9 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 524190 हो गई है. उपचाराधीन मरीज कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 463 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है.
जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.69 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 42573460 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190.99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
जानिए पूरा लेखा जोखा
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तर कोरिया में कोरोना का कहर, 'बुखार' से छह मरे, आइसोलेशन में भेजे गए 1.87 लाख लोग
ये भी पढ़ें: Delhi Corona Updates: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1032 नए मामले आए, संक्रमण दर 3.64 रही