Coronavirus India: कोरोना की रफ्तार पर बेहद मामूली ब्रेक, 24 घंटे में आए 3,23,144 नए केस, 2771 ने तोड़ा दम
Coronavirus India: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28 करोड़ 09 लाख 79 हजार 877 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16 लाख 58 हजार 700 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
![Coronavirus India: कोरोना की रफ्तार पर बेहद मामूली ब्रेक, 24 घंटे में आए 3,23,144 नए केस, 2771 ने तोड़ा दम Coronavirus Cases India Today Updates 27 april 3,23,144 New COVID-19 Cases, 2771 Cornavirus Death Reports in Last 24 Hours Coronavirus India: कोरोना की रफ्तार पर बेहद मामूली ब्रेक, 24 घंटे में आए 3,23,144 नए केस, 2771 ने तोड़ा दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/27/a166afc52a5e0261f17d98a2d4a378d1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus India: देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के तीन लाख 23 हजार 144 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2771 लोगों की मौत हुई है. देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 28 लाख 82 हजार 204 हो गए हैं. हालांकि कल दो लाख 51 हजार 827 लोग ठीक भी हुए हैं. जानिए ताजा स्थिति कैसी है.
- कुल मामले- एक करोड़ 76 लाख 36 हजार 307
- कुल मौत- एक लाख 97 हजार 894
- कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 45 लाख 56 हजार 209
- कुल टीकाकरण- 14 करोड़ पचास लाख 85 हजार 911
- कल टेस्ट किए गए - 16 लाख 58 हजार 700
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28 करोड़ 09 लाख 79 हजार 877 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16 लाख 58 हजार 700 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
भारत में टीके की 14.5 करोड़ खुराक दी गईं, सोमवार को दी गईं 31 लाख खुराक
देशभर में कोरोना वायरस रोधी टीके की 14.5 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है, जिनमें से 31 लाख से अधिक खुराक सोमवार को लगाई गईं. सोमवार रात आठ बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार देशभर में टीके की 14,50,85,911 खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से सोमवार को टीकाकरण के 101वें दिन 31,74,688 खुराक दी गई. सोमवार को 19,73,778 लाभार्थियों को पहली और 12,00,910 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई.
70 टन ऑक्सीजन के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंची
दिल्ली के लिए करीब 70 टन जीवनदायिनी ऑक्सीजन के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गयी. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन को अब दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों को पहुंचाया जायेगा.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में मरीजों के लिए ऑक्सीजन के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंच गयी है. भारतीय रेल कोविड-19 के खिलाफ हमारी जंग में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और देश भर में जीवनदायिनी संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेगी.’’
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर की बात, कोरोना को लेकर हुई चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)