Coronavirus Cases: कोरोना मामलों में तेजी, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 20557 नए मामले, एक्टिव केस 1.50 लाख के करीब
India Coronavirus Cases: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 557 नए मामले दर्ज हुए. वहीं, इस दौरान 44 लोगों की मौत हो गई.
![Coronavirus Cases: कोरोना मामलों में तेजी, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 20557 नए मामले, एक्टिव केस 1.50 लाख के करीब Coronavirus Cases Rapid rise in corona cases 20557 new cases registered in last 24 hours active cases close to 1.50 lakh Coronavirus Cases: कोरोना मामलों में तेजी, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 20557 नए मामले, एक्टिव केस 1.50 लाख के करीब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/7c13caad02ce8337b24839f49fdda129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Coronavirus Cases: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना तौर पर आंकड़ा 15-16 हजार के पार दर्ज हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 557 नए मामले दर्ज हुए. वहीं, इस दौरान 44 लोगों की कोरोना (Corona) के चलते मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 46 हजार 323 हो गई है.
वहीं, देश में कोरोना के कुल आंकड़े पर नजर डालें तो अब ये संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख 59 हजार 321 हो गई है. इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों का कुल आंकड़ा 5 लाख 26 हजार 211 हो गया है. बीते दिन के आंकड़ों से तुलना करें तो आज का आंकड़ा कल की संख्या से अधिक है. बीते दिन देश में 18313 मामले दर्ज हुए थे. इस अवधि के दौरान 57 लोगों की जान चली गई है.
200 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
वहीं, मरीज़ों की ठीक होने की स्थिति पर नज़र डालें तो अब तक इस बीमारी से 4 करोड़ 32 लाख 86 हजार 787 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. वैक्सीनेशन की भी प्रक्रिया तेजी से देश में चल रही है. पिछले 24 घंटे में 40 लाख 69 हजार 241 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी है जिसके बाद अब वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा बढ़कर 203 करोड़, 21 लाख 82 हजार 341 हो गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)