नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से 24 घंटे में छह मरीजों की जान चली गई है. 106 नए मामले सामने आए. तो वहीं कुल मिलाकर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1100 के पार हो गई है. ये संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है और अब भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1136 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में सात और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और राज्य में कुल मामले 203 तक पहुंच गए हैं.
भारत में कोरोना वायरस ने अब तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. भारत में कोरोना के मरीजों के संख्या शनिवार को ही एक हजार के पार पहुंच गई थी. केरल और महाराष्ट्र ऐसे दो राज्य हैं, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा हैं. देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं. देश में मृतकों का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया है. हालांकि 90 लोग इस वायरस की चपेट में आने बाद ठीक भी हुए हैं.
किस राज्य में हुईं कितनी मौत?
अभी तक महाराष्ट्र में 6, गुजरात में पांच, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो और तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो महाराष्ट्र में 19, केरल, यूपी और हरियाणा में 11-11, कर्नाटक में पांच, राजस्थान में तीन, दिल्ली में छह, कर्नाटक में पांच, तमिलनाडु में दो, लद्दाख में तीन, पंजाब, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश में एक-एक व्यक्ति ठीक हुआ है.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6 लाख 80 हजार के पार हो गई है. विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,83,583 हो गई है. जबकि अब तक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक हुए हैं. इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,023 मौते हुई हैं और वहां संक्रमित लोगों की संख्या 92,472 है. मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 6,528 लोगों की मौत हुई है और कुल 78,797 संक्रमित हैं. अमेरिका में भी 2,229 मौत हुई है और 1,23,828 संक्रमित है.
यह भी पढ़ें-
‘सोशल डिस्टेंसिग का मतलब भौतिक दूरी है, मन की दूरी नहीं’, पढें ‘मन की बात’ की बड़ी बातें